भोपाल। भोपाल और रायसेन की बालिकाओं ने लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में आयोजित सातवीं राज्य स्तरीय सीनियर ड्राप रोबॉल चैंपियनशिप के एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन मध्य प्रदेश ड्राप रोबॉल संघ के उपाध्यक्ष राजेश यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता फ्लड लाइट में खेली जा रही है।
बालिका एकल वर्ग के मुकाबलों में शाहगंज में जबलपुर को 2-0 से हराया एवं रायसेन ने शाहगंज को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भोपाल ने इंदौर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका डबल मुकाबलों में शाहगंज में एलएन मेडिकल को 2-0 से हराया। इंदौर ने सिलवानी को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालिका ट्रिपल मुकाबलों में एलएनसीटी ने इंदौर को तथा जबलपुर में शाहगंज को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालक वर्ग के सिंगल्स मुकाबलों में भोपाल ने सिलवानी को 2-0 से, जबलपुर ने नरसिंहपुर को 2-1 से, होशंगाबाद ने शाहगंज को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता से उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा जो कि चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। स्पर्धा सचिव विष्णुकांत सहाय ने बताया इस प्रतियोगिता में रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सागर, मंदसौर, नरसिंहपुर आदि जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।