दुबई। वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के फर्नांडो वदार्स्को को फाइनल में लगातार सेटों में 6-3,6-2 से हराकर दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। शीर्ष वरीय मरे का यह वर्ष का पहला खिताब भी है। वदार्स्को के खिलाफ पिछले 13 मुकाबलों में 12 जीत चुके मरे ने फाइनल में धीमी शुरुआत की लेकिन जल्द ही खेल में तेजी लाते हुए पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। तेज गति से गेंद पर प्रहार करने में माहिर वदार्स्को ने इस मैच में भी अच्छी शुरुआत की और एक समय मरे के खिलाफ बढ़त भी बना ली थी लेकिन मरे ने तमाम अनुभव को झोंकते हुए स्पेन के प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ा और सेट अपने नाम किया।
दूसरे सेट में मरे ज्यादा प्रभावी दिखे और शक्तिशाली खेल दिखाते हुए सेट और खिताब अपने नाम कर लिया। यह मरे का 45 वां करियर खिताब भी है। मरे ने जीत के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा,’निश्चित रूप से मैं यहां पहली बार जीतकर बेहद खुश हूं। यह वर्ष की बेहतरीन शुरुआत कही जा सकती है। क्वार्टरफाइनल में जिस प्रकार मैंने जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी उससे मेरे आत्मविश्वास में खासी बढ़ोत्तरी हुई थी और मुझे यहां खिताब जीतने का भरोसा था। मैं आगे भी इसी लय को जारी रखने की कोशिश करूंगा।’