भोपाल। मप्र की 14 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी वुमन कैंडिडेट मास्टर नित्यता जैन ने अहमदाबाद में संपन्न हुए गुजरात इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर चेस टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है। उसने आखिरी राउंड में 1974 रेटिंग प्राप्त तमिलनाडु के संजय डीजी को हरा दिया। इसके साथ ही नित्यता ने मप्र की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नित्यता ने कुल 186 पॉइंट्स बनाए। इस टूर्नामेंट में नित्यता की रेटिंग 1903 रही। इस टूर्नामेंट की तीनों कैटेरगी में 18 देशों के 18 ग्रांडमास्टर और 24 इंटरनेशनल मास्टर सहित लगभग 1011 शतरंज खिलाडियों ने भागीदारी की है। गौरतलब है कि नित्यता इस वर्ष अंडर-14 बालिका वर्ग में भारत के लिए एशियन यूथ चैस चैंपियनशिप में टीम स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता। जबकि कामनवेल्थ चेस चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीत चुकी हैं। नेशनल स्कूल चैंपियन में लगातार 18 बार मप्र राज्य शतरंज विजेता बनीं। जिसमें 4 बार मप्र की सीनियर महिला चेस चैंपियन हैं।