नई दिल्ली: दलीप ट्रॉफी 2024 में भारत के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के रास्ते वह टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में है। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर भी इसी कोशिश में हैं। इंडिया डी की कप्तानी हुए अय्यर जब पहली पारी में उतरे तो खाता भी नहीं खोल सके। इस कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। ट्रोलिंग का जरिया बना उनका काला चश्मा।
श्रेयस अय्यर जब बल्लेबाजी करने उतरे तब उनकी टीम ने केवल चार रन के कुल स्कोर पर एक विकेट खो दिया था। अय्यर काले रंग का चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने कुल मिलाकर छह गेंदे खेली। सातवीं गेंद पर उनके सामने खलील अहमद थे। खलीद की गेंद पर अय्यर ने ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन वह मिड ऑन पर कैच थमा बैठे।
अय्यर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर उनका चश्मा चर्चा का कारण बन गया है। फैंस चश्मे को अय्यर की बल्लेबाजी से जोड़ने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘अय्यर काला चश्मा पहनकर आए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अय्यर काला चश्मा पहनकर खेल रहा है। यह क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लेता।’ वहीं अन्य यूजर ने बीसीसीआई को टैग करते हुए कहा कि ऐसी हीरोगिरी क्यों दिखा रहे हो।’