31.5 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

Duleep Trophy: टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने जड़ा अर्धशतक; टी20 की तरह की बल्लेबाजी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले में इंडिया सी के लिए बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अंदाज में वापसी की और इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में अर्धशतक लगा दिया। खबर लिखे जाने तक इशान किशन ने अर्धशतक पूरा कर लिया था और क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले यानी पहले चरण के मुकाबले में इंजरी की वजह से वो नहीं खेल पाए थे। दूसरे चरण के मुकाबले में भी उनके खेलने की उम्मीद नहीं की जा रही थी, लेकिन उन्हें अचानक की टीम में जगह मिली और उन्होंने कमाल कर दिया।

इशान किशन ने लगाया अर्धशतक

इशान किशन ने इंडिया बी के खिलाफ चल रहे मुकाबले में खेल के पहले दिन पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 50 गेंदों पर 51 रन बना लिए थे। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक छक्का और 7 चौके लगाए। इस मुकाबले में इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इंडिया सी की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ने की थी। ऋतुराज ने 2 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन बनाए और फिर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन वापस लौट गए।

ऋतुराज के वापस लौट जाने के बाद पहले विकेट के लिए साई सुदर्शन और रजत पाटीदार के बीच 96 रन की अच्छी साझेदारी हुई और फिर साई सुदर्शन जब 43 रन पर खेल रहे थे तब मुकेश कुमार ने उन्हें अपनी गेंद पर कैच आउट करवा दिया। इसके बाद ये मजबूत होती साझेदारी टूट गई। इसके बाद इंडिया सी के सिर्फ एक ही रन बने थे कि 97 रन के स्कोर पर ही टीम का दूसरा विकेट रजत पाटीदार के रूप में गिर गया। रजत पाटीदार ने 8 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली और वो नवदीप सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस मैच में खबर लिखे जाने तक इंडिया बी ने 2 विकेट पर 193 रन बना लिए थे। इशान किशन और बाबा इंद्रजीत क्रीज पर मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles