भोपाल। म.प्र. की 14 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाडी वुमन कैंडिडेट मास्टर नित्यता जैन ने अहमदाबाद में संपन्न हुए गुजरात इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर चैस टूर्नामेंट की सबसे कठिन A केटेगरी के आखरी राउंड में अपने से 186 पॉइंट्स हायर रेटेड प्लेयर 1974 रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी तमिलनाडु के संजय डी जी को हरा दिया। केटेगरी A में नित्यता ने म.प्र. की तरफ से सर्वश्रेष्ठ परफॉरमेंस दिया।
इस टूर्नामेंट में नित्यता का परफॉरमेंस रेटिंग 1903 रहा एवं उसकी 1788 की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय फिडे चैस रेटिंग में 46 इ एल ओ पॉइंट्स की वृद्धि संभावित है।
इस टूर्नामेंट की तीनों केटेगरी में 18 देशो के 18 ग्रांडमास्टर एवं 24 इंटरनेशनल मास्टर सहित लगभग 1011 शतरंज खिलाडियों ने सहभागिता की।
गौरतलब है कि नित्यता इस वर्ष 2018 में अंडर 14 बालिका वर्ग में भारत के लिए एशियन यूथ चैस चैंपियनशिप में टीम स्वर्ण पदक एवं व्यक्तिगत कांस्य पदक, कामनवेल्थ चैस चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीत चुकी है एवं नेशनल स्कूल चैंपियन 2018, लगातार 18 बार म.प्र. राज्य शतरंज विजेता जिसमें से लगातार 4 बार म.प्र. की सीनियर महिला चैस चैंपियन है। कड़ी मेहनत में विश्वास रखने वाली नित्यता की इस सफलता पर उसके कोचेस, डीपीएस के प्रबंधन एवं शिक्षकों ने , म.प्र. शतरंज संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आल इंदौर चैस एसोसिएशन एवं खेल प्रेमियों ने विशेष शुभकामनाएं दी है।