भोपाल। स्वदेश ने राज एक्सप्रेस को आठ विकेट से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में आसान जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में मेट्रो पोस्ट ने प्राइम टाइम को पांच विकेट से हराया। इस जीत से वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया है। इससे पहले दोनों टीमों से डीजी जेल संजय चौधरी ने परिचय प्राप्त किया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुरुवार को पहले मैच राज ने सात विकेट पर 134 रन बनाए। इसमें दीपक राय ने 53 रन बनाए। जलील ने 31 और राशिद ने 30 रन बनाए। अजय ने चार विकेट झटके। जवाब में स्वदेश ने 14.2 ओवर में दो विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें राजीव शर्मा ने 37 और अक्षत शर्मा ने अविजित 33 रन बनाए। सचिन ने 20 और भूषण 22 रन बनाए। अजय डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें मध्या एड एजेंसी के संचालक सुशील अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में प्राइम टाइम ने 91 रन बनाए। इसमें शेखर और नीलेश गिरी ने 20-20 रन बनाए। अंकित और तुषार ने 3-3 विकेट लिए। पंकज और विवेक परिहार को क्रमश: दो और एक विकेट मिला। जवाब में मेट्रो पोस्ट ने जरूरी रन 10 ओवर में पांच विकेट पर बना लिए। इसमें तुषार पाल ने 44, उमेश ने 20 और विवेक ने 15 रन बनाए।
आज के मैच
नवदुनिया बनाम पत्रिका
सुबह 9.00 बजे से
निर्दलीय टाइम्स बनाम एमपीसीजी टुडे
दोपहर 12.00 बजे से