भोपाल। प्रथम चैम्पियन्स ट्रॉफी 2019 में आज पहला मुकाबला पत्रकार एकादश और नगर निगम के मध्य खेला गया जिसमे पत्रकार एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 167 रन बनाए जिसमे आनंद ने 54 और प्रभात ने 47 रन बनाए । नगर निगम की तरफ से कप्तान कमल सोलंकी, अजय, और ओम ने 2 2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उतरी नगर निगम की टीम ने रवि नरवरे के शानदार 26 गेन्द पर 83 रन और हेमन्त ने 15 गेन्द पर 33 रनो की बदौलत निर्धारित 12.3 ओवर में 3 विकेट 168 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की । रवि नरवरे मेन ऑफ़ द मैच रहे ।
आज का दूसरा मैच साई अकादमी सिलवानी और भोंपाल थंडर्स के मध्य खेला गया साई अकादमी सिलवानी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन बनाए जिसमे मनीष ने 38 और चंद्रा ने 25 तारिक और सौरभ ने 18-18 रन बनाए । भोंपाल थंडर्स की तरफ से रविंद्र ने 2 यशराज , अमन, और मसूद ने 1-1 विकेट लिया । जवाबी पारी खेलने उतरी भोंपाल थंडर्स ने अंश के 22 रशीद ल 26 मसूद के 18 रन की बदौलत यह मेच 19.4 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाकर 1 विकेट से मेच जीत लिया । साईं अकादमी सिलवानी की तरफ से जावेद अहमद ने 4 जावेद खान ने 2 अकरम और सौरभ ने 1-1 विकेट लिया ।