भोपाल। केनियन क्लब ने जम्बुरी एकादश को 105 रनों से हराकर यहां खेली जा रही तृतीय मास्टर्स कप स्व. अनिवाश संजर स्मृति वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ी जीत दर्ज की। ओल्ड कैंपियन मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए केनियन क्लब ने निर्धारित 20ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 242 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसमें राहुल ने 89, शेखर 72 और मुकेश ने 32 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेलीं। उमेर ने 2 विकेट लिए। जबकि नागेश और संजय को एक-एक सफलता मिली। जवाब में जम्बुरी एकादश की टीम 20 ओवर में 137 रनों पर ढेर हो गई। उनकी ओर से रितेश 59 रन, अब्दुल 29 और संजय ने 17 रनों का योगदान दिया। नवनीत और स्वदेश सिंह ने दो-दो विकेट लिए। शेखर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले अनिल अग्रवाल (लिली) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन प्रमुख योगेंद्र व्यास, धीरज ठाकुर और नारायण शर्मा उपस्थित रहे।