लखनऊ: आईपीएल के लिए इकाना स्टेडियम तैयार हो रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने स्टेडियम, बीसीसीआई, यूपीसीए व अन्य संबंधित एजेंसियों और विभागाें के अफसरों के साथ स्टेडियम में बैठक की। बैठक में शामिल पुलिस अफसरों से सुरक्षा व्यवस्था की योजना तैयार की गई। मैचों के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
इस बार आईपीएल के सात मैच इकाना में होंगे। ये मैच एक, चार, 12, 14 और 22 अप्रैल के साथ ही 9 व 18 मई को होने हैं। मैचों के दौरान खिलाड़ियों, दर्शकों आदि को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़ा इसके लिए डीएम ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने बुक माई शो के प्रतिनिधियों से कहा कि मैच से पहले शामिल होने वाले दर्शकों की स्पष्ट संख्या जरूर उपलब्ध कराएं। जिससे क्राउड मैनेजमेंट उस आधार पर किया जा सके।
स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट करें
डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों से कहा कि पूरे स्टेडियम व उसके आसपास के क्षेत्र की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट करवा कर सर्टिफिकेट देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग कोे विद्युत सुरक्षा ऑडिट कर प्रमाण पत्र देने को कहा है।
मेट्रो फीडर बसों का किया जाएगा संचालन
डीएम ने बताया कि मैच के दिनों में ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन (शहीद पथ मोड़) से मेट्रो फीडर बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम तक चलेंगी। जिससे दर्शक आवागमन कर सकेंगे। इन बसों के लिए पार्किंग चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।
अलग-अलग स्थानों में टिकट काउंटर खोलें जाएंगे
डीएम ने बुक माई शो के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद टिकट रिडीम/फिजिकल टिकट प्राप्त किए जाने के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों में काउंटर खोलें। इसमें मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट को भी शामिल करें। जिससे कहीं पर भीड़ न जुटे और आसानी से लोगों को टिकट मिल सकें।
कंट्रोल रूम बनाया जाएगा
डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि स्टेडियम और उसके आसपास साफ-सफाई के पूरे इंतजाम होने चाहिए। जल संस्थान पेय जल की व्यवस्था कराएगा। मोबाइल शौचालय का भी इंतजाम होगा। डीएम ने कहा कि आंतरिक समन्वय बनाने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिससे सभी विभाग एक दूसरे के संपर्क में रह सकेंगे।
दो मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे
स्टेडियम परिसर में प्रमुख प्रवेश द्वारों पर एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। दो मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। जहां पर डॉक्टरों की टीमें तैनात रहेंगी।