नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बड़े बदलाव किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जेक फ्रेजर मैकगर्क को मौका मिला। वह रिटायर डेविड वार्नर की जगह भरने के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो सीजन में बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए शानदार प्रदर्शन के दम पर 20 वर्षीय कूपर कोनोली को भी टीम में शामिल किया है। कोनोली पिछले साल के फाइनल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉर्चर्स के लिए एक मजबूत फिनिशर रहे, जिन्होंने खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
कोनोली ने अब तक बीबीएल के दो सीजन में 145.81 की औसत से रन बनाए हैं। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने 15 मैचों में छह विकेट भी लिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाली टीम में रहे एश्टन एगर और मैथ्यू वेड को बाहर कर दिया गया है। जोश इंगलिस को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते देखा जा सकता है। सीनियर खिलाड़ी पैट कमिंस को दोनों प्रारूपों में आराम दिया गया है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क को वनडे टीम में मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में नए और युवा चेहरे हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक वनडे टीम चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर अधिक संतुलित दिख रही है।
मैथ्यू शॉर्ट अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे। वह वनडे टीम में होंगे। उनके साथ ही स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, एलेक्स कैरी और सीन एबॉट भी टीम में होंगे। ऑस्ट्रेलिया 4, 6 और 7 सितंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों टी20 सीरीज खेलेगा। फिर 11, 13 और 15 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज 19 से 29 सितंबर के बीच होगी।
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।