35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

उत्साह से मनाया ब्रेनी बियर प्री स्कूल का एन्यूअल स्पोर्ट्स डे

भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित स्कोप कैम्पस के मैदान में शनिवार सुबह ब्रेनी बियर प्री स्कूल और एक्टिविटी क्लब का एन्यूअल स्पोट्र्स डे मनाया गया। यहां भोपाल स्थित ब्रेनी बियर प्री स्कूल की अरैरा काॅलोनी, कोहेफिजा, कोलार और स्कोप कैम्पस स्थित ब्रांच के बच्चों के लिए विविध खेल गतिविधियां करवाई गई। इस मौके पर भारतीय थ्रो बाॅल टीम के कैप्टन व एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित कमल कुशवाह , भारतीय हाॅकी टीम की प्लैयर खुशबू खान और मप्र की पहली महिला व रवीन्द्रनाथ टैगोर विवि की छात्रा एवरेस्ट फतेह करने वाली मेघा परमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

 

प्रारंभ में प्री स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। ब्रेनी बियर की सभी ब्रांचों के बच्चों की षेप रेस, जैलीफिश रेस, फ्लावर रेस, बिग फिश रेस, ट्राइसिकल रेस, बैलेंसिंग रेस, बलून रेस जैसी कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस मौके पर ब्रेनी बियर की संस्थापक पल्लवी राव चतुर्वेदी ने ब्रेनी बियर की गतिविधियों पर पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। सभी आमंत्रित अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके पालकों को भी बताया कि अब समय बदल रहा है। खेल के क्षेत्र में भी सुनहरा कॅरियर बनाया जा सकता है। इसलिए बच्चों को हमेशा मोटिवेट करें । कार्यक्रम में आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

खेल गतिविधियों के परिणाम इस प्रकार रहे। षेप रेस में महिम प्रथम, एनी हाकिफ द्वितीय और अली माजिद तृतीय रहे, जैली फिश रेस में पार्थ अष्ठाना प्रथम, युवान गोयल द्वितीय, मोहम्मद वली खान तृतीय रहे। फ्लावर रेस में अब्दुल रफी प्रथम, अली अकबर द्वितीय और इरा गुप्ता तृतीय रही।

 

इसी तरह बिग फिश रेस में आर्यन और सौम्य प्रथम और प्रांजल और प्रमेश द्वितीय रहे। तुतीय स्थान पर अरहान सिद्धीकी और बरूद्दीन हुसैन रहे। ट्राइसिकल रेस में अरहान सिद्धीकी प्रथम, क्षितीज शर्मा द्वितीय और तृतीय हैदर रहे। बैलेंसिंग रेस में नव्या और आराध्या प्रथम, श्रेय और अरहान द्वितीय और अन्विका तृतीय रहे। बलून रेस में देयन प्रथम, जेयन द्वितीय और मजिद तृतीय रहे। ओब्सटेकिला रेस में उद्गम प्रथम, अथर्व द्वितीय और आलिया तृतीय रही। कार्यक्रम का संचालन मोनिका सिंह ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles