मेलबर्न।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 23वीं टेस्ट सेंचुरी जड़कर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट को ड्रॉ पर खत्म कराया। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और इंग्लैंड एक बार फिर जीत से वंचित रह गई।स्मिथ के 23वें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने चौथा एशेज टेस्ट ड्रॉ कराके इंग्लैंड को मौजूदा सीरीज में जीत से एकबार फिर महरूम कर दिया। स्मिथ मैदान पर जमे रहे और 275 गेंद पर 102 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इस तरह से ये स्मिथ का सीरीज में तीसरा शतक था।स्मिथ अब मेलबर्न में लगातार चार टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले डॉन ब्रेडमैन के बाद अकेले बल्लेबाज हो गए हैं। वहीं एक कैलेंडर साल में दो बार छह सेंचुरी लगाने वाले रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन सिर्फ दो विकेट गंवाए। उसका अंतिम स्कोर चार विकेट पर 263 रन रहा।