नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (11 सितंबर) को इंग्लैंड को 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 28 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत में ओपनर ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, तेज गेंदबाज सीन एबट और लेग स्पिनर एडम जम्पा का अहम योगदान रहा। हेड और शॉर्ट ने 6 ओवर में 86 रन ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद कंगारुओं ने 93 रन पर 10 विकेट गंवा दिए।
साउथैप्टन में बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ट्रेविस हेड ने 23 गेंद पर 59 और मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंद पर 41 रन ठोके। हेड ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। शॉर्ट ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा जोश इंग्लिस ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए लियम लिविंगस्टोन ने3 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और शाकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए। सैम करन और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिए। करन काफी महंगे रहे। उन्होंने 2 ओवर में 35 रन लुटाए।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी
इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो लियम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 37 रन बनाए। कार्यवाहक कप्तान फिल साल्ट ने 20, सैम करन ने 18, जॉर्डन कॉक्स ने 17, जेमी ओवर्टन ने 15 और शाकिब महमूद ने 12 रन बनाए। विल जैक्स, जैकब बेथल, जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद दहाई का आंकड़ा पार किए बगैर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो चोटिल जेवियर बार्टलेट ने 3.4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। सीन एबट ने 3.2 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। कैमरन ग्रीन 1.2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिए। एडम जम्पा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए। दूसरा टी20 मैट 13 सितंबर को कार्डिफ में खेला जाएगा।