19.1 C
New Delhi
Wednesday, February 26, 2025

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच आज (मंगलवार ) खेला जाएगा

नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच इंग्लैंड के डरहम के चेस्टर-ले-स्ट्रीट में मंगलवार (24 सितंबर) को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। उसने पहले दो मैच जीते हैं। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने जीत दर्ज की थी।

दूसरे वनडे में एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस बीच मेजबान टीम जीत दर्ज करने के लिए बेताब होगी। यह मैच हारने पर टीम सीरीज हार जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम विजय रथ पर सवार है। वनडे वर्ल्ड 2024 से अबतक टीम लगातार 14 वनडे जीत चुकी है। 2003 में वह लगातार 21 वनडे जीती थी। ऐसे में मिचेल मार्श की अगुआई वाली टीम इस लय बरकरार रखना चाहेगी।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट समेत अन्य डिटेल्स जान लेते हैं:

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरा वनडे मंगलवार (24 सितंबर) को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड स्टेडियम में शाम 5 बजे खेला जाएगा, लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv एप देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम

ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जोश इंगलिस, कैमरन ग्रीन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कूपर कोनोली

इंग्लैंड टीम

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, ओली स्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, रीस टॉपले, साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर, जॉर्डन कॉक्स, जॉन टर्नर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles