30.7 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

ENG vs PAK: बाबर आजम अगर इंग्लैंड के खिलाफ इतने रन बना लेते हैं तो वो टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे

नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी20आई मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार रात 11 बजे से खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में बारिश का अनुमान है, लेकिन अगर ये मैच खेला जाता है तो इसमें बाबर आजम के पास विराट कोहली की बादशाहत खत्म करने का अच्छा मौका होगा। विराट कोहली इस वक्त टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनसे ठीक पीछे बाबर आजम हैं। ऐसे में बाबर आजम अगर इंग्लैंड के खिलाफ इतने रन बना लेते हैं तो वो टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

टी20आई में बाबर आजम रन बनाने के मामले में इस वक्त दूसरे नंबर पर ठीक विराट कोहली के पीछे मौजूद हैं। बाबर आजम ने अब तक खेले 118 मैचों की 111 पारियों में 3987 रन बनाए हैं। बाबर ने इन मैचों में 129.91 की स्ट्राइक रेट और 41.10 की औसत के साथ ये रन बनाए हैं और उन्होंने 3 शतक और 36 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 117 मैचों की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं। यानी बाबर आजम को उनसे आगे निकलने के लिए अभी 51 रन की जरूरत है।

इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम अगर चौथे मैच में 51 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे और टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं वो टी20आई में 4000 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। टी20आई में विराट कोहली और बाबर आजम का बेस्ट स्कोर भी 122 रन है। हालांकि कोहली 122 पर नाबाद रहे थे, लेकिन बाबर 122 पर आउट हो गए थे। टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 3974 रन बनाए हैं और 5 शतक लगा चुके हैं। रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 121 रन रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles