नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का छठा मुकाबला इंग्लैंड (ENG) और स्कॉटलैंड (SCO) के बीच 4 जून को खेला जाएगा। यह मुकाबला केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा। इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे, जबकि स्कॉलैंड की तरफ से रिची बेरिंगटन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड ने चार मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की।
स्कॉटलैंड की टीम टूर्नामेंट से पहले आयरलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलते हुए नजर आई थी। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर कदम रखेगी। ऐसे में इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड की टीमें किन ग्यारह खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका दे सकती है, आइए जानते हैं।
इंग्लैंड-स्कॉटलैंड की टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
स्कॉटलैंड- रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, ओली हेयर्स, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, मार्क वाट।
इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की टीमों का टी20 फॉर्मेट में अभी तक आमना-सामना नहीं हुआ है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच 5 मुकाबलों खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 3 मैच जीते हैं जबकि स्कॉटलैंड को 1 बार जीत नसीब मिली, जबकि 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ।