नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम ने सुपर 8 मुकाबले में यूएसए को 10 विकेट से हरा दिया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई। एक वक्त ऐसा था जब इंग्लैेंड की टीम बमुश्किल सुपर 8 में पहुंची थी, और फिर इस टीम ने कमाल करते हुए सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। इंग्लैंड की इस जीत में क्रिस जॉर्डन (हैट्रिक समेत 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी और कप्तान जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा। बटलर ने अमेरिका के खिलाफ नाबाद 83 रन की पारी खेली और इस दौरान 7 छक्के और 6 चौके भी लगाए। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा।
बटलर ने अमेरिका के खिलाफ नाबाद 83 रन की पारी खेली और वो टी20आई प्रारूप में बतौर विकेटकीपर 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने साथ ही साथ वो टी20आई प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बने और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। टी20आई में बतौर विकेटकीपर बटलर के अब 3030 रन हो गए जबकि रिजवान के 2952 रन थे।
टी20आई में बतौर विकेट कीपर सबसे ज्यादा रन
3030 रन – जोस बटलर
2952 रन – मोहम्मद रिजवान
2515 रन – क्विंटन डी कॉक
2030 रन – मोहम्मद शहजाद
1617 रन – एमएस धोनी
टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बटलर चौथे नंबर पर आ गए और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया जो पहले चौथे नंबर पर थे। जयवर्धने अब 5वें नंबर पर खिसक गए। बटलर के अब 416 रन हो गए जबकि जयवर्धने के 360 रन थे। इस लिस्ट में 549 रन के साथ बाबर आजम पहले स्थान पर हैं।
t20 world cup में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन (पारी)
549 – बाबर आजम (17 पारी)
545 – केन विलियमसन (20)
529 – एमएस धोनी (29)
416 – जोस बटलर (12)
360 – महेला जयवर्धने (11)
352 – ग्रीम स्मिथ (16)
जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान तीसरी बार 50 प्लस की पारी खेली और क्रिस गेल और कुमार संगकारा की बराबरी पर आ गए। इन दोनों ने भी बटलर की तरह तीन-तीन बार बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में 50 प्लस की पारी खेली थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर बाबर आजम हैं जिन्होंने ऐसा 5 बार किया है।
कप्तान के तौर पर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
5 – बाबर आजम
3 – क्रिस गेल
3 – कुमार संगकारा
3 – जोस बटलर
t20 world cup में सबसे ज्यादा छक्के
63 – क्रिस गेल (31)
43 – जोस बटलर (33)
40 – डेविड वार्नर (40)
40 – रोहित शर्मा (41)
33 – युवराज सिंह (28)
32 – विराट कोहली (30)
t20 world cup में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के
17 – जोस बटलर
17 – क्रिस गेल
16 – एमएस धोनी
12 – केन विलियमसन