नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक इंग्लैंड ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली थी। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर 40 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन था। जो रूट 15 और हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर क्रीज पर थे। वेस्टइंडीज की ओर से जेडेन सील्स ने 2 और जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया। इस तरह इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 68 रन की लीड बनाई है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में इंग्लैंड को शायद एक बार ही बल्लेबाजी करनी पड़े। दूसरे दिन की शुरुआत में वेस्टइंडीज के सामने कड़ी चुनौती होगी। उन्हें इस मैच में वापसी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में दिखाए गए जोश और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होगी।
पहले दिन के खेल की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बादलों से घिरे आसमान में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अगुआ क्रेग ब्रैथवेट को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले गस एटकिंसन ने 45 रन देकर 7 विकेट चटकाए और मेहमान टीम को 121 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज ने डेब्यू करने वाले मिकाइल लुइस की प्रभावित करने वाली तकनीक की मदद से अच्छी शुरुआत की, लेकिन एटकिंसन के शानदार स्पेल के बाद सब कुछ बदल गया। गस एटकिंसन ने लंच के बाद एक ओवर में 3 विकेट चटकाए। इस झटके से वेस्टइंडीज फिर उबर नहीं पाया। जब इंग्लैंड ने गेंदबाजी की तो परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थीं, लेकिन वेस्टइंडीज ने कुछ खराब शॉट खेले और उनकी अनुभवहीनता सामने आई।
तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने बल्लेबाजी में कुछ हाथ दिखाने की कोशिश की, लेकिन एटकिंसन के एक ओवर में चार चौके लगाने के बाद वह आउट हो गए। एक गेंद बाद शमार जोसेफ आउट हो गए। टीम के खाते में 15 रन ही और जुड़े थे कि आखिरी बल्लेबाज के रूप में जेडन सील्स भी पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन के अलावा जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउले (76 रन) ने शानदार शॉट खेले। जैक क्राउले ने बेन डकेट के जल्दी आउट होने के बाद ओली पोप (57 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। हालांकि, स्टम्प से पहले वेस्टइंडीज ने दोनों को आउट कर दिया।