नई दिल्ली: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अटैकिंग खेल या इंग्लैंड की जुबान में बैजबॉल अंदाज ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड की बेखौफ बल्लेबाजी देखते हुए दिग्गज खिलाड़ी ओली पोप ने कहा कि आने वाले समय यह टीम और ज्यादा खतरनाक होने वाली है। पोप का मानना है कि इंग्लैंड एक दिन में 600 रन भी बना सकता है।
इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच में अपनी दोनों पारियों में 400 से ज्यादा रन बनाए। टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड ने पहली बार यह कारमाना किया। पोप ने आईसीसी से कहा, ‘टीम में भूख है, उनमें हमेशा से यह भूख थी लेकिन अब बैटिंग लाइन अप में और ज्यादा नजर आती है। हम एक बैटिंग यूनिट के तौर पर जितना हो सके और उतना क्रूर होना चाहते हैं। यह टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है।’
इंग्लैंड ने 1936 में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन छह विकेट खोकर 588 रन बनाए थे। पोप को लगता है कि मौजूदा टीम इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है। पोप ने बताया कि उन्होंने पहले दिन टीम से यह सवाल किया था कि क्या किसी ने उन्हें ऐसा खेलने के लिए कहा। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है। वह इसी तरीके को अपना नेचुरल खेल मानते हैं। पोप ने आगे कहा, ‘हमने कई बार एक दिन 280 से 300 रन बनाए हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह ठीक है क्योंकि हम केवल सिचुएशन देख रहे हैं। एक समय ऐसा भी आएगा जब हम दिन में 500 से 600 रन बनाएंगे। यह बहुत शानदार होगा।’
इंग्लैंड की टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच पारी और 114 रन से अपने नाम किया था। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 241 रन से जीता। इंग्लैंड के लिए यह सीरीज जीतना काफी अहम है। तभी वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में आगे बढ़ पाएगी। फिलहाल इंग्लैंड 12 मैचों में 45 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। इंग्लैंड अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल पाया है।