नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाली हेदर नाइट मुश्किल में फंस गई हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी कप्तान हेदर नाइट पर 1000 पाउंड यानी एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। नाइट को यह सजा 12 साल पहले की गई उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए मिली है।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
नाइट ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की थी। इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसपर वह चेहरे पर काला रंग लगाकर केंट क्रिकेट क्लब के फैंसी ड्रेस में गई थी। इस तस्वीर को अप्रिय और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टिव का उल्लंघन माना गया। इसीबी के डायरेक्टिव 3.3 के मुताबिक ऐसी चीजें जो क्रिकेट और क्रिकेटर्स के बीच भेदभाव करें वह गलत हैं।
हेदर नाइट पर लगा जुर्माना
हेदर नाइट पर भले ही जुर्माना लगाया गया हो लेकिन क्रिकेट डिसपलीन कमिशन ने यह माना है कि इस हरकत के पीछे नाइट का कोई नस्लवादी उद्देश्य नहीं था। नाइट उस समय 21 साल की थीं। उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी थी और कहा था कि उनका इस कदम के पीछे कोई गलत इरादा नहीं थी।
नाइट ने मांगी माफी
ईसीबी के जारी किए गए स्टेटमेंट में नाइट ने कहा, ‘मैं 2012 में की गई अपनी गलती के लिए माफी मांगती हूं। वह कदम बहुत गलत था और मुझे उसका काफी समय से अफसोस है। उस समय मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस कदम का क्या असर हो सकता है। मैं उसके बाद से अपने एक्शन को लेकर सतर्क हो गई। मेरी कोई गलत मंशा नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपना इतिहास नहीं बदल सकती लेकिन मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके यह तय कर रही हूं कि हर किसी को काबिलियत दिखाने का बराबर मौका मिले। चाहे कोई किसी भी समुदाय से हो, हर किसी के लिए समानता हो।’
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर चुकी है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हेदर नाइट को चौथी बार इस टूर्नामेंट में टीम की कमान दी है। साल 2023 में हुए टी20 वर्ल्ड कप टीम में तीन बदलाव हुए हैं।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम: हेदर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नेट साइवर-ब्रंट , लिन्से स्मिथ, डैनी व्याट