विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। तीसरे दिन की खेल के खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए हैं। क्रीज पर टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली के पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 167 रन बनाए थे। भारत की इंग्लैंड पर कुल बढ़त 298 रन हो गई है। भारत के हाथ में फिलहाल 7 विकेट शेष हैं। भारत की कोशिश होगी कि वह विरोधी टीम के खिलाफ और बढ़त बना सके।
पहली पारी में 200 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट सिर्फ 40 रन पर गंवा दिया थे लेकिन कोहली और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की अटूट साझेदारी करके दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 98 रन तक पहुंचा दिया। कोहली ने अब तक 70 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े हैं। कोहली ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्राड ने छह रन देकर दो जबकि जेम्स एंडरसन ने 16 रन देकर एक विकेट लिया।
इससे पहले शनिवार को ऑफ ब्रेक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 255 रनों पर ऑलआउट कर दिया। तीसरे दिन लंच के बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने 67 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। अश्विन ने इसके साथ ही टेस्ट खेलने वाले उन सभी देशों के खिलाफ पांच विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की जिनके खिलाफ वह खेले हैं। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार, श्रीलंका के खिलाफ दो जबकि बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ एक-एक बार यह उपलब्धि हासिल की है। अपना 41वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने पारी में 22वीं बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उनके नाम पर 2016 में 52 विकेट हो चुके हैं।