22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

इंग्लैंड ने विदेशी सरजमीं पर 55 साल बाद किया क्लीन स्वीप

कोलंबो। इंग्लैंड ने श्रीलंका की मेजबानी में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में सोमवार (26 नवंबर) को श्रीलंका को 42 रन से हरा दिया. इसकेे साथ ही उसने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इंग्लैंड ने विदेशी सरजमीं पर 55 साल बाद यह कारनामा किया है. इंग्लैंड की टीम ने आखिरी बार 1963 में घर के बाहर 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाबी पाई थी. श्रीलंका को तीसरी बार किसी घरेलू सीरीज के सभी तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ने 2004 और भारत ने पिछले वर्ष श्रीलंका को उसी के घर में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी.

शिखर और रोहित अलग शैली के बल्लेबाज जिससे मुश्किल होती है : एरॉन फिंच

कोलंबो टेस्ट में मेजबान टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 327 रन के जवाब में 284 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने मैच में पहली पारी में 336 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे. श्रीलंका की टीम नेे पहली पारी में 240 रन बनाए थे. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि बेन फोक्स ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे. इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला टेस्ट 211 और दूसरा टेस्ट 57 रन से जीता था.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles