30.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

इंग्लैंड को जो रुट से उम्मीद, 107 पे 4 विकेट

साउथम्प्टन। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला साउथम्प्टन के रोज बॉउल मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 246 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 273 रन बनाने में कामयाब रही.

भारत को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त मिली. जवाब में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट गंवा कर 107 रन बना लिए. जो रूट (44 रन) और बेन स्टोक्स (1 रन) क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने एलिस्टेयर कुक को आउट करा कर दिया. बुमराह की गेंद पर कुक राहुल को स्लिप में कैच दे बैठे. कुक 12 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को दूसरा झटका मोईन अली के रूप में लगा, जब उन्हें ईशांत ने स्लिप में राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. अली को नंबर 3 पर भेजा गया था. मोईन सिर्फ 9 रन बना पाए. केटन जेनिंग्स शमी का शिकार बने.

पुजारा के शतक से टीम इंडिया ने बनाए 273 रन

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 132 रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त मिली. एक समय इंग्लैंड के स्कोर से पीछे रहती दिख रही भारत को बढ़त दिलाने में चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा. पुजारा 257 गेंदों में 16 चौकों के साथ 132 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा विराट कोहली ने 46 रन बनाए.
पुजारा ने आठवें ओवर में क्रीज पर कदम रखा और इसके बाद भारतीय पारी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती रही. उन्हें दूसरे छोर से कप्तान विराट कोहली (46) का अच्छा सहयोग मिला जिनके साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिये 92 रन जोड़े. इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी अन्य बल्लेबाज 25 रन तक नहीं पहुंच पाया.

पुजारा ने बेन स्टोक्स की शॉर्ट पिच गेंद से माथे पर लगी चोट के बावजूद अपने जज्बे, धैर्य और कौशल की अच्छी तस्वीर पेश की तथा न सिर्फ अपना 15वां शतक पूरा किया बल्कि जसप्रीत बुमराह (6) के साथ दसवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर भारत को पहली पारी में बढ़त भी दिलाई.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles