नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रेडन कार्स पर बैन लगा दिया है। ब्रेडन टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का तो हिस्सा नहीं है लेकिन उनपर बैन लगना इंग्लैंड क्रिकेट के लिए शर्मसार करने वाली बात है।
ब्रेडन पर मैचों पर बेटिंग करने का आरोप लगा है। यह खिलाड़ियों को गैंबलिंग से दूर रखने के नियम के खिलाफ है। ब्रेडन पर तीन महीने का बैन लगाया है। वह इस दौरान किसी भी फॉर्मेट के किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ल सकते हैं। इस कारण ब्रेडन के टेस्ट डेब्यू की उम्मीद भी टूट गई है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में डेब्यू का दावेदार माना जा रहा था। कार्स ने पांच साल पहले मैचों पर बेट लगाई थी। उन्होंने 2017 से 2019 के बीच 303 बेट लगाई हैं।
कार्स ने मानी अपनी गलती
कार्स ने बयान जारी करके अपनी गलती मानी है। उन्होंने इस बयान में कहा, “मैंने पांच साल पहले ये सट्टे लगाए थे। हालांकि मैं इसे एक बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकता है। मैं अपनी गलती की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं ईसीबी, डरहम क्रिकेट और पीसीए को इस मुश्किल समय में मेरे समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अगले 12 हफ्तों में कड़ी मेहनत करूंगा। मेरी कोशिश होगी कि जब भी मेरी वापसी हो मैदान पर उस समर्थन का बदला चुका सकूं।” ईसीबी ने कार्स पर एक बयान जारी किया और कहा कि वह कार्स पर प्रतिबंध लगाने के क्रिकेट नियामक के फैसले का समर्थन करते हैं। बोर्ड ने बयान में यह भी कहा कि इस फैसले से बाकी खिलाड़ियों को भी सीख मिलेगी। वह खुद को इस तरह की चीजों से अलग रखेंगे।