नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का भारत के खिलाफ जून में टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल है। भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुष्टि करते हुए बताया है कि वुड घुटने में चोट के कारण चार महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे। वुड ने इस सप्ताह घुटने की सर्जरी कराई है।
वुड को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में घुटने की चोट लगी थी। आठ ओवर डालने के बाद वह गेंदबाजी जारी नहीं रख सके थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम के अंतिम लीग मैच से बाहर रहे थे। भारत 20 जून से चार अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चक्र का हिस्सा होगी।
ईसीबी ने बताया कि वुड जुलाई के अंत में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। यह दूसरी बार है जब वुड चोट के कारण लंबे समय के लिए बाहर हुए हैं। पिछले साल सितंबर में उन्हें कोहनी में चोट लगी थी। वुड ने ईसीबी द्वारा जारी बयान में कहा, पिछले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में प्रतिनिधित्व करने के बाद लंबे समय के लिए बाहर होना दुखद है। लेकिन मुझे भरोसा है कि मैं जोरदार वापसी करूंगा। मैं टीम से जुड़ने और जीत में योदगान देने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।
मार्क वुड ने भारत के 2021-22 दौरे के दौरान सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था और पांच विकेट लिए थे। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया था और राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में चार विकेट झटके थे। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी है और अब वुड का बाहर होना उसके लिए किसी झटके से कम नहीं है।