लंदन,इंग्लैंड ने ओवल में पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को 118 रनों से करारी मात देकर 4-1 से सीरीज अपने नाम की। 464 रनों की विशाल लक्ष्य का पीछे करते हुए दूसरी पारी में 345 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड टीम को अपने आखिरी टेस्ट मैच में जीत के साथ अलविदा कहा। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 149 रन के एल राहुल ने बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने 114 रनों की दमदार पारी खेली।भारत के ओपनर के एल राहुल ने दूसरी पारी में 5वां शतक मारा। इसके बाद ऋषभ पंत ने भी अपने करियर का पहला शतक मारा। दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रन से ज्यादा की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, लेकिन यह भारत को मैच बचाने के लिए काफी नहीं थी। आदिल रशीद ने दोनों को आउट कर भारत पर हार का संकट डाल दिया।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सेंचुरी ठोकने वाले एलिस्टेयर कुक को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दो खिलाड़ियों को मिला। विराट कोहली और इंग्लैंड के सैम कुरेन मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।33 साल के लिए कुक ने पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में 147 रनों की पारी खेली। उनका ये आखिरी टेस्ट मैच था। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए। कुक के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन और भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।20 साल के कुरेन ने पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 49 रन पर एक विकेट और दूसरी पारी में 23 रन पर दो विकेट हासिल किए। उन्होंने सीरीज के पांच मैचों में कुल 11 विकेट हासिल किए। वहीं भारतीय कप्तान ने पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 49 रन बनाए थे। हांलाकि दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए। कोहली ने सीरीज में कुल 593 रन बनाए जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।
टी-ब्रेक तक दोनों बल्लेबाजों के बीच 177 रनों की साझेदारी हो गई थी और भारत का स्कोर 298/5 पर पहुंचा था। भारत-इंग्लैंड के बीच सोमवार को ओवल टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह से एलिस्टेयर कुक और जो रूट के नाम रहा। जो रूट (125) और कुक (147) के बेमिसाल शतकों के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी 423/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और भारत को 464 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा। एलिस्टेयर कुक को चहाने वाले फैंस लंदन में उनकी तरफ से स्पेशल पारी देखना चाहते थे और उन्होंने कमाल का शतक जड़कर अपना आखिरी टेस्ट बेहद खास बना दिया।464 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने भारत की दूसरी पारी में शुरुआत शर्मनाक रही और उसने 2 रन पर ही 3 विकेट खो दिए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 332 रन पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 292 रन बनाए, जिसमें रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा नाबाद 86 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।