15.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

इंग्लैंड ने 481 रन बनाकर वनडे में तोड़ा सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

नॉटिंघम। इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक स्‍कोर बनाने के रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया है। इसी मैदान पर इंग्‍लैंड ने दो साल पहले पाकिस्‍तान के खिलाफ रिकॉर्ड स्‍कोर बनाया था। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस तीसरे मैच में इंग्‍लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 481 रन बनाए हैं। एकदिवसीय मैच में यह अभी तक का बनाया गया सबसे बड़ा स्‍कोर है। जेएम बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स के शतकीय पारियों के कारण इंग्‍लैड इस कारनामे को अंजाम दे पाया। इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इस समय एकदिवसीय सीरीज चल रही है और इसमें पहले से ही इंग्‍लैंड 2-0 बढ़त बना चुका है। इस सीरीज के दौरान पांच मैच खेले जाने है जिसका यह तीसरा मैच था। इससे पहले भी इंग्‍लैंड की टीम 444 रनों का स्‍कोर बनाने का कारनामा कर चुकी है। उसने यह पारी पाकिस्‍तान के खिलाफ खेली थी। इस दौरान इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स के171, जोश बटलर के 90 नाबाद, जो रूट के 85 और इयोन मोर्गन के नाबाद 57 रन की धुआंधार पारियां की बदौलत पाक के सामने 445 रन का लक्ष्‍य रखा था।
इंग्लैंड ने ऐसे बनाया विश्व रिकॉर्ड
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लिश टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर 159 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद एलेक्स हेल्स ने सिर्फ 92 गेंदों पर 147 रन तो वही जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंदों पर 139 रन की दमदार पारी खेली। बेयरस्टो आउट हुए तो कप्तान मोर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रन ठोक दिए। इन सभी बल्लेबाज़ों के योगदान के चलते इंग्लैंड की टीम ने मैन्स क्रिकेट वनडे का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
इंग्लैंड ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड
इससे पहले मैन्स वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था। मजेदार बात ये है क वो स्कोर भी नॉटिंघम के मैदान पर ही बना था। 20 अगस्त 2016 को इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट खोकर 444 रन बनाए थे।
इंग्लिश टीम इनसे रह गई पीछे
भले ही इंग्लैंड की टीम ने 481 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया हो, लेकिन ये टीम महिलाओं से फिर भी पीछे रह गई। अभी कुछ ही दिन पहले न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 490 रन बनाए थे और ये विश्व क्रिकेट में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles