24 जुलाई। क्रिकेट अनिश्चितताओं और आंकड़ो का खेल है, यही आंकड़े कभी रिकॉर्ड बनवाते हैं, तो कभी यही आंकड़े शर्मसार भी कर देते हैं। कभी टीम का एक ही खिलाड़ी किसी मैच में अकेला दो सौ से अधिक रन बना देता है, तो कभी वही पूरी टीम मिलकर भी 200 रन का आंकड़ा छूने में नाकाम रहती है। इंग्लैंड में खेले गए एक मैच में एक टीम सिर्फ 18 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं दूसरी टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को महज़ 12 मिनट में ही हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की शेफर्ड नीम केंट क्रिकेट लीग में ये मैच खेला गया। ये मुकाबला बेकनहम सीसी (क्रिकेट क्लब) और बेक्सले सीसी टीम के बीच 21 जुलाई को खेला गया। टॉस जीतकर बेकनहम सीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन इस टीम ने अपने कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया। इस टीम के बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बल्लेबाज़ आते और अपना विकेट गंवाकर लौट जाते। देखते ही देखते पूरी की पूरी टीम सिर्फ 18 रन पर ही सिमट गई।