नई दिल्ली: इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बुधवार को अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलने उतरेंगे। साल 2002 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन देश के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। अपने आखिरी टेस्ट मैच में उनके पास दुनिया का सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बनने का मौका है। इसके लिए उन्हें 13 विकेट की जरूरत है। लॉर्ड्स में 10 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और यह एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होगा। जेम्स एंडरसन ने अब तक 187 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 700 विकेट हैं। वहीं 194 वनडे में 269 और 19 टी20 में 18 विकेट हैं। अपने करियर के 401वें मैच में एंडरसन एंडरसन ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ विदाई चाहेंगे।
एंडरसन 1000 विकेट से अब 13 विकेट दूर हैं। अगर वह आखिरी टेस्ट में 13 विकेट ले लेते हैं तो वह 1000 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज होंगे। वह फिलहाल टेस्ट 700 विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन 1000 विकेट के क्लब में शामिल हो जाएंगे जिसमें श्रीलंका के मुथैया मुरीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न शामिल हैं। मुथैया मुरलीधरन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 1347 विकेट लिए थे। उन्होंने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट लिए हैं। वहीं शेन वॉर्न के नाम 1001 विकेट हैं। वॉर्न ने 145 मैच में 708 विकेट लिए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 293 विकेट हैं।
जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि जेम्स एंडरसन अपने आखिरी टेस्ट मैच में सभी 20 विकेट लेंगे। जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास लिया था तो उन्होंने कहा था कि वह बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अलविदा कहना करना चाहते हैं और मैं यही अंत जेम्स एंडरसन के लिए भी चाहता हूं। इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए जेम्स एंडरसन की स्किल अभी भी काफी जबरदस्त है लेकिन हमें आगामी एशेज को देखते हुए बड़ा फैसला लेना होगा।’