भोपाल। की सौम्या तिवारी (43*) की पारी के बाद भी मुंबई ने मप्र को बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में सात विकेट से पराजित कर दिया है। नागपुर के में सोमवार को मप्र ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 149 रन बनाए। उसकी ओर से भोपाल की सौम्या के अलावा चारू जोशी ने 28 रन बनाए। निकिता सिंह ने 22 रन जुटाए। 150 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 34.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। उसके लिए जेमिमा ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा व्रुशालाी भगत ने 33 रनों की पारी खेली। मप्र की सलोनी और निकिता सिंह को एक-एक विकेट मिले।