नई दिल्ली: भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह समय अच्छा नहीं है। उनके कोच बनने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन गिर रहा है और साथ ही उनपर कई तरह के आरोप भी लग रहे हैं। हाल में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर और मॉर्ने मोर्कल के बीच सबकुछ ठीक नहीं था। गंभीर ने इस पूर्व गेंदबाज को सबके सामने लताड़ा था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मोर्कल एक ट्रेनिंग सेशन में निजी मीटिंग की वजह से देरी से पहुंचें। गंभीर ने उन्हें मैदान पर सबके सामने ही डांट दिया था। इसके बाद ही दोनों के बीच दूरी आ गई। रिपोर्ट के मुताबिक मोर्कल इसके बाद से ज्यादा समय गंभीर के साथ नहीं दिखते थे। इससे टीम के कोचिंग स्टाफ के बीच तालमेल की कमी दिखी और अब बीसीसीआई इसपर नजर बनाए हुए हैं। बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ के प्रदर्शन पर भी नजर बनाए हुए हैं। वह टीम के सीनियर खिलाड़ियों से भी फीडबैक ले रहे हैं। टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर पर भी नजरें । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर पर खास नजर है। गंभीर खुद भी बल्लेबाजी कोच हैं।
बोर्ड ने खिलाड़ियों से पूछा है कि नायर क्या अलग कर रहे हैं।’ इसके साथ ही गंभीर की स्थिति भी अब उतनी मजबूत नहीं है । ऐसी अटकलें हैं कि आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके और प्रमुख खिलाड़ियों के बीच मतभेद रहे। भारत को श्रृंखला में 1-3 से पराजय का सामना करना पड़ा। बीसीसीआई ने आस्ट्रेलिया में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की है । समझा जाता है कि टीम ‘कल्चर’ के मसले पर गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों में सहमति नहीं है। इन सबके बीच राष्ट्रीय चयन समिति का भी नजरिया है जो नहीं चाहती कि चयन मामलों में कोच ज्यादा राय रखें। बीसीसीआई के आला अधिकारी इस बात से भी खफा है कि गंभीर का निजी सहायक आस्ट्रेलिया में हर जगह टीम के साथ साये की तरह रहा।