भोपाल। जागरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने अपने खेल संकाय के लिए संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन आज डीपीएस नीलबढ़ में किया। डीपीएस नीलबढ़, कोलार, इंदौर, राऊ और जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के कुल 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रख्यात खेल हस्तियों द्वारा फिटनेस टेस्ट, स्किल टेस्ट, लिखित टेस्ट और इंटरेक्टिव सेशन शामिल हैं।खेल संकाय ने पूरे दिल से फिटनेस और कौशल परीक्षण में भाग लिया और अपनी योग्यता साबित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रख्यात खेल हस्तियों राजीव सक्सेना, दामोदर आर्य, पंकज कुमार दास, प्रो (डॉ) विवेक खरे और राम कुमार ने प्रदर्शन का अवलोकन किया। इंटरएक्टिव सत्र और लिखित परीक्षा ने सभी प्रतिभागियों को नवीनतम विकास और खेल परिदृश्य की वर्तमान कार्यवाही पर खुद को अपडेट करने के महत्व का एहसास कराया। खेल संकाय का मूल्यांकन उनके प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा और उसी के अनुसार उन्हें अपग्रेड किया जाएगा।
प्रिंसिपल डीपीएस नीलाबाद, विनीता मलिक ने सभी प्रतिभागियों और प्रख्यात खेल हस्तियों का स्वागत किया और फिटनेस के महत्व के बारे में बताया। वाइस प्रिंसिपल (डॉ। योगेश पडगांवकर), हेड मिस्ट्रेस (डॉ। मीनल तिवारी) और एचओडी, पीई ( डिंपल पंकज) ने प्रख्यात खेल हस्तियों का आभार ज्ञापित किया।