भोपाल। एनसीसीसी रेड ने भोजपुर क्लब को 226 रनों से हराकर फेथ कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंकुर मैदान पर एनसीसीसी ने 50 ओवर में 291 रन बनाए। अमित वर्मा ने 70, अनुराग ने नाबाद 37 और निलेश त्रिपाठी ने 26 रन बनाए। शिवांश सिन्हा ने 28 रनों का योगदान दिया। भोजपुर की ओर से यमन दिवेदी ने विकेट लिए। रितिक और प्रयाग को दो-दो सफलता मिली। जवाब में भोजपुर 65 रनों पर ढेर हो गई। रितिक सोलंकी ने सर्वाधिक 18 रनों की पारी खेली। सागर ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए। निलेश त्रिपाठी और अनुराग को दो दो विकेट मिले। अमित को 01 विकेट मिला। अमित फेथ मैन आॅफ द मैच चुने गए। उन्हें अजय सिडान और पूर्व क्रिकेटर जावेद अख्तर ने पुरस्कृत किया।