39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

फेथ एनपीएल : एनसीसीसी ग्रीन ने यलो टीम को 38 रनों से हराया

भोपाल। श्रेयांश (32 रन और तीन विकेट) के दोहरे प्रदर्शन की मदद से एनसीसीसी ग्रीन ने यलो टीम को 38 रनों से हराकर फेथ एनपीएल अंडर-12 इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की है। अंकुर मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को एनसीसीसी ग्रीन ने 20 आेवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाए। इसमें श्रेयांश के अलावा यश और प्रियांश ठाकुर ने 28-28 रन बनाए। यलो की ओर से उदय ने दो विकेट लिए। जवाब में यलो टीम 100 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से आदित्य 28 रनों का योगदान दे सके। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। अथर्व उप्पल ने चार विकेट लिए। श्रेयांश ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। श्रेयांश मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें कोच भुवन शुक्ला और फैजान ने पुरस्कृत किया। अंडर-14 का मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles