– 30वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भोपाल: फराज खान के दोहरे प्रदर्शन की मदद से पीपुल्स ने विस्तार न्यूज को 7 विकेट से हराकर 30वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में पहली जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में आरएनटीयू ने एवलान वारियर्स को 2 रन से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर सोमवार को पहले मैच में विस्तार ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 110 रन जोड़े। सिरिल बसाल ने ने 46 रनों की पारी खेली। सुनील ने 17 रन बनाए। फराज ने दो विकेट लिए। जवाब में पीपुल्स ने 10.2 ओवर में तीन विकेट पर जरूरी रन बना लिए। महेंद्र चतुर्वेदी और विवेक साध्य ने 30-30 तथा संजय शर्मा, फराज खान ने 12-12 रन बनाए। मनीष दीक्षित ने 11 रनों की पारी खेली।
ब्रजेश राजपूत, अरमान और शाहिद ने 1-1 विकेट लिए। फराज मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि सिरिल बसाल आरएनटीयू मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें जनसंपर्क के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज मित्तल ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में आरएनटीयू ने 18 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन बनाए। जमरान जावेद ने 44 और सहाब खान ने 24 रन बनाए। एवलान की ओर से देवेंद्र कठैत ने तीन विकेट लिए। राज सोनकर और उजैर कुत्बी को 2-2 विकेट मिले। जवाब में एवलान वारियर्स छह विकेट पर 130 रन बना सकी। आयुष कुशवाह ने 26, शिखर ने 23 तथा शाकिब ने 15 रन बनाए। जमील, मुक्तदिर, जमरान, सौरव और लक्ष्मण को 1-1 विकेट मिले। जमरान जावेद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
आज के मैच
राज एक्सप्रेस बनाम टीओआई- सुबह 9.00 बजे से
जनचर्चा बनाम ओजीसी- दोपहर 12.00 बजे से