bhopal,फैशन ग्रुप, भोपाल ट्रेवल्स व सगीर तारिक इलेवन की टीमों ने जीत दर्ज करते हुए यहॉ खेली जा रही मो. इतरत ताहिर स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बनाई। आज मैचों के दौरान वरिष्ठ क्रिकेटर जमील खान ने खिलाडियों को मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव अरूण मेडे, के. रहीम, दाऊद सहित भारी संख्या मंे खेलप्रेमी उपस्थित थे।
स्थानीय एफ सेक्टर, बरखेडा पठानी खेल मैदान पर पहले मुकाबले में पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 88 रन बनाए। राहिल ने 30, निक्की ने 20 व अभिषेक ने 19 रन बनाए। तिरंगा क्लब की ओर से दानिश ने 3 खिलाडियों को आऊट किया। शाहनवाज 30 व नसीब के 27 रनों की आकर्षक पारी की बदौलत फैशन गु्रप ने 4 विकेट खोकर 7वें ओवर में ही जीत कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
एक अन्य मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुक्ला एकादश ने 5 विकेट पर 69 रन बनाए। उनकी ओर से शानू ने 31 व मनीष ने 23 रन बनाए। भोपाल ट्रेवल्स की ओर से हसन अली ने 3 विकेट चटकाए। खिताब की प्रबल दावेदार भोपाल ट्रेवल्स ने तौफीक के नाबाद 26, सला अब्बासी 18 व नादिर के 17 रनों के सहारे 3 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये।
अंतिम मुकाबले में खिताब की एक ओर दावेदार सगीर तारिक इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 96 रन बनाए। जिसमंे सलामी बल्लेबाज प्रिंस ने 31 व अंसार ने 24 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए शुक्ला एकादश 7 विकेट खोकर 82 रन बना सकी। विजेता टीम की ओर से बाबू ने 3 व जावेद ने 2 विकेट चटकाए।