भोपाल। राजधानी भोपाल में आई लीग सेकंड डिविजन के पहले मुकाबले में एफसी केरल ने मध्य भारत स्पोर्ट्स क्लब (एमबीएससी) को 2-0 से पराजित कर दिया। आई लीग सेकंड डिविजन का यह मुकाबला जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेला गया। एमबीएससी के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। एफसी केरल के अनुभवी खिलाड़ियों ने मैच के पूरे समय एमबीएससी पर दबाव बनाने का प्रयास किया। एमबीएससी के गोलकीपर संजू थापा ने शानदार बचाव कर एफसी केरल के कई मौकों को खारिज कर दिया। दूसरे हाफ में एफसी केरल के खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे पास की रणनीति से खेलते हुए अच्छे मूव बनाए। मैच के 57वें मिनट में एफसी केरल के श्रेयस वीजी ने पास को कलेक्ट करते हुए गेंद को आसानी से गोलपोस्ट में डाल दिया। इसके साथ ही एफसी केरल के खेमे में खुशी की लहर छा गई। इसके बाद एमबीएससी के खिलाड़ियोंं ने आक्रामक खेल दिखाया। इसी बीच मैच के 85वें मिनट में एफसी केरल के अब्दुल करीम साइला ने मैदानी गोल करते हुए बढ़त को 2-0 कर दिया। यही मैच का निर्णायक गोल भी रहा। एमबीएससी के लिए बड़ी बात यही रही कि वह एफसी केरल के खिलाफ अपने पिछले मैच में 0-3 से हारी थी और इस मैच में गोल अंतर 0-2 रहा। अब एमबीएससी को अगले मैच में 11 अप्रैल को ओजोन एफए से इसी मैदान पर भिड़ना है।