40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

फेड कप : कजाकिस्तान ने भारत को 3-0 से हाराया

नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस टीम को शुक्रवार (8 फरवरी) को यहां फेड कप के एशिया-ओसनिया ग्रुप स्तर के पूल-ए के अपने दूसरे मुकाबले में कजाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। कजाकिस्तान ने भारत को 3-0 से मात दी। पूल-ए के इस मुकाबले में भारत की ओर से अंकिता रैना और करमन कौर थांडी को अपने-अपने एकल मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी।
मैच से पहले ही माना जा रहा था कि अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टीम के सामने भारत को बड़ी चुनौती मिलेगी। एकल वर्ग के पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-96 स्थानीय खिलाड़ी जरिना डियाज ने करमन को 6-3, 6-2 से पराजित किया। करमन सिर्फ दो ब्रेक अंक ही अपने पक्ष में कर पाईं। करमन की हार के बाद वर्ल्ड नंबर-165 अंकिता से उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी युलिया पुतिनत्सेवा से मुकाबला गंवा बैठी। वर्ल्ड नंबर-43 युलिया ने अंकिता को 6-1, 7-6 से मात दी।
अंकिता ने पिछले साल भारत में इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। जहां अपने अजेय अभियान के दौरान उन्होंने यूलिया और चीन की उच्च रैंकिंग की खिलाड़ियों को हराया था।
एकल में हार झेलने के बाद युगल में भारत को निराशा ही हाथ लगी। रिया भाटिया और प्रार्थना थोंबारे की भारतीय जोड़ी को ऐना दानिलिना और गालिना वोस्कोबोएवा ने 6-1, 6-1 से हराया। भारतीय टीम अब एशिया ओसियाना ग्रुप एक में बनी रहेगी। भारत को अपना अगला मुकाबला शनिवार (9 फरवरी) को दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलना है, लेकिन इस मैच के नतीजे का असर उनकी स्थिति पर नहीं पड़ेगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles