भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित आरजीपीवी राज्य स्तरीय महिला सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भोपाल और उज्जैन ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ ओएसडी एलएनसीटी डॉ. अशोक राय ने किया। सागर ने जबलपुर को 1-0 से तथा रीवा ने इंदौर को 2-1 से हराया। लंच के बाद खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उज्जैन ने रोमांचक मुकाबले में रीवा को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उज्जैन की पिचर आरती शर्मा ने शानदार पिचिंग की, वहीं रीवा की सुमन रैकवार ने अच्छा खेल दिखाया। दूसरे सेमीफाइनल में भोपाल ने सागर को 4-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। विजेता टीम की ओर से अदिति दत्त, उपासना सिंह, रितु धुर्वे एवं स्वीटी ने रन काउंट किये। स्पर्धा सचिव पंकज जैन के अनुसार कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता में सागर नोडल, जबलपुर नोडल, इंदौर नोडल, रीवा नोडल, उज्जैन नोडल, एवं भोपाल नोडल की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता से आरजीपीवी की टीम का चयन किया जायगा, जो की केरल में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लेंगी।