भोपाल। ग्वालियर में पिछले दिनों आयोजित राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में फेंसिंग अकादमी के तीन बालक और तीन बालिका खिलाड़ियों ने 7 मैडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। पदकों में 3 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हंै। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के करीब एक हजार खिलाड़ियों ने भागीदारी की। अकादमी के खिलाड़ियों ने फेंसिंग प्रशिक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह चैहान के नेतृत्व में भाग लेकर पदक अर्जित किए।
खेलों में ‘कान्फीडेंस’ जरूरी
पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की। खेलमंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शाबासी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से चर्चा कर प्रतियोगिता संबंधी जानकारी हासिल की और खिलाड़ियों को प्रतिभा में निखार लाकर पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आत्म विश्वास और परिश्रम से सफलता सुनिश्चित है। इस अवसर पर सचिव खेल श्री सचिन सिन्हा, संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
प्रतियोगिता के ईपी इवेन्ट में फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी शंकर पाण्डे, अंकुर जैन और सुशील रैकवार ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया जबकि खुशी दबाड़े, अंजली, प्रज्ञा और शंकर पाण्डे ने ईपी इवेन्ट में एक-एक कांस्य पदक जीता।