नई दिल्ली। ब्राजील, चिली और पराग्वे के बाद अब कोलंबो ने भी भारत में 2017 में होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया है। पराग्वे ने वेनेजुएला को 3-1 से हराकर क्वालीफाई किया था। वहीं चिली ने इक्वाडोर को 1-0 से मात देकर दक्षिण अमेरिका से कोटा टिकट कटाया। कोलंबिया ने पराग्वे को 2-1 से हराकर आखिरी कोटा अपने नाम किया। विजयी गोल जुआन विडाल ने दागा। ब्राजील ने चिली को 5-0 से हराकर उपमहाद्वीपीय चैम्पियन का खिताब जीता। विनिसियस जूनियर ने सात गोल किये और वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। फीफा अंडर 17 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति के टूनार्मेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, ‘दक्षिण अमेरिका से काफी मजबूत टीमें इस टूनार्मेंट में आयेंगे। सीनियर टीमों की फीफा रैंकिंग देखे तो इनमें से तीन शीर्ष दस में है’। फीफा अंडर विश्व कप 6 से 28 अक्टूबर तक भारत में खेला जाएगा।