फीफा 2018 के खिताबी मुकाबले में फ्रांस ने गोल की बरासत कर दी और क्रोएशिया को 4-2 से बुरी तरह हरा दिया। इसी के साथ फ्रांस ने फुटबॉल इतिहास में दूसरी बॉर वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। वहीं अपना सबसे शानदार वर्ल्ड कप खेल रही क्रोएशिया की टीम इस मैच में कमाल नहीं दिखा सकी और पहला वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई।
1958 के बाद ये पहला मौका है जब किसी वर्ल्ड कप फाइनल में 6 गोल दागे गए हैं। फ्रांस औस क्रोएशिया के बीच मॉस्को में बेहद रोमांचक मैच में पहला हाफ फ्रांस के नाम रहा। पहले हाफ में 2-1 से बढ़त बनाने के बाद फ्रांस ने गजब का खेल दिखाते हुए दूसरे हाफ में भी दो गोल कर दिए। हालांकि उसे क्रोएशिया के हाथों एक और गोल खाना भी पड़, लेकिन 2 गोल से पिछड़ रही क्रोएशिया के लिए जीत बेहद मुूश्किल थी। इसी के साथ फ्रांस ने फाइनल मैच में 4-2 से जीत दर्ज करके 198 का इतिहास देहरा दिया।
बेल्जियम का सबसे शानदार वर्ल्ड कप -बेल्जियम ने सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में फीफा विश्व कप के कॉन्सोलेशन मैच में जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से हराकर सकारात्मक रूप में अपने सफर का अंत किया। हालांकि दूसरी ओर इंग्लैंड टीम ने निराशाजनक हार झेलने के साथ इस टूर्नामेंट से विदा ली।निलंबन के कारण फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेल सके मियूनियेर ने चौथे ही मिनट में गोल करके बेल्जियम को बढत दिला दी । इसके बाद हेजार्ड ने आखिरी पलों में गोल करके 2-0 से जीत सुनिश्चित की। इससे पहले बेल्जियम का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1986 में था जब वह चौथे स्थान पर रहा था।