सेंट पीटर्सबर्ग। फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप-डी से दो टीमें नॉकआउट में पहुंच चुकी हैं। मंगलवार रात अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया और दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया ने आइसलैंड को इसी अंतर से हराया। क्रोएशिया पहले दो मैच जीतकर पहले ही नॉकआउट में जगह पक्की कर चुका था। क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हराकर अपना 100 फीसदी रिकॉर्ड बरकरार रखा और ग्रुप में टॉप कर रहा। इस हार के साथ आइसलैंड की उम्मीदें खत्म हो गईं। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद मैच के तीनों गोल दूसरे हाफ में हुए। इवान पेरिसिच ने 90वें मिनट में क्रोएशिया के लिए मैच विजयी गोल दागा। मिलान बाडेल्ज ने 53 वें मिनट में गोल कर क्रोएशिया को बढ़त दिलाई जबकि गिल्फी सीगर्डसन ने 76 वें मिनट में पेनल्टी पर आइसलैंड को बराबरी दिला दी। आइसलैंड को आगे जाने के लिए ये मैच जीतना जरूरी था लेकिन 90वें मिनट में गोल खाकर उसकी उम्मीदें टूट गईं। अगला राउंड सुनिश्चित हो जाने के बाद क्रोएशिया के कोच ने उस स्टार्टिंग लाइन अप में नौ परिवर्तन किए थे जिसने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था। मिलान बाडेल्ज मैन ऑफ द मैच बने। क्रोएशिया के इतिहास में ये पहली बार था जब उसने विश्व कप में तीन मैच जीते।