नई दिल्ली। फीफा विश्व कप के ग्रुप सी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को समारा एरीना में खेले गए मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। इस मुकाबले में डेनमार्क की तरफ से 7वें मिनट में क्रिस्टिएन एरिक्सन ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी लेकिन टीम की ये खुशी कुछ देर तक ही कायम रह सकी। ऑस्ट्रेलिया को खेल के 39वें मिटन में पेनल्टी मिली। इसका फायदा टीम के कप्तान जेडिनाक ने उठाया और इस पेनल्टी को गोल में बदल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। इस मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुए। दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक नजर आए और गोल करने के लिए हमले शुरू कर दिया। हालांकि इसमें पहली सफलता डेनमार्क को मिली और मैच के सातवें मिनट में ही इस टीम ने गोल करने में सफलता हासिल कर ली। इसके बाद दोनों टीमों का आक्रमक खेल जारी रहा। मैच के 39वें मिनट में डेनमार्क के युसूफ युरारी पोल्ड ने बॉक्स में फाउल किया जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी मिल गई। इसका फायदा इस टीम ने उठाया और कप्तान ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ में हुए गोल के बाद दोनों टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।
खेल के दूसरे हाफ की शुरुआत में डेनमार्क के कप्तान साइमन जाएर ने एक एंगल शॉट लगाया जिस पर गोल हो सकता था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। टीम के स्ट्राइकर पियोने और जोर्गेनसन इस पास को ठीक तरीके से हैंडल करने में सफल नहीं रहे और गोल का मौका चूक गए। वहीं खेल के 70वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के आरो मूय ने एक जबरदस्त शॉट लगाया लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और गेंद गोल पोस्ट के बेहद करीब से गुजर गया। खेल के अंतिम क्षणों में भी ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार मौका मिला। टीम के फॉरवर्ड्स ने गेंद को सही दिशा देते हुए गोलपोस्ट की तरफ धकेल दिया लेकिन डेनमार्क के गोलकीपर डाइव लगाकर गेंद को गोलपोस्ट के अंदर नहीं जाने दिया और विरोधी टीम की जीत की उम्मीद खत्म कर दी। इस मैच में पहले हाफ में डेनमार्क का बोलबाला रहा तो ऑस्ट्रेलिया के दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाया। हालांकि खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया को कई मौके मिले लेकिन वो इसके गोल में तब्दील करने में सफल नहीं हो पाया और उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।