17.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

फीफा विश्व कप : फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

कजान (रूस)। रूस में जारी फीफा विश्व कप के पहले प्री-क्वार्टर मैच के बेहद रोमांचक मुकाबले में फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से करारी मात दी और दो बार की पूर्व चैंपियन टीम को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा 2 गोल स्ट्राइकर एम्बापे ने किए। फ्रांस की जीत में युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे के दो गोलों का अहम योगदान है। कजान ऐरेना में खेले गए इस नॉकआउट मुकाबले में फ्रांस के लिए एम्बाप्पे के अलावा एंटोनी ग्रीजमैन ने पेनाल्टी पर गोल किया जबकि बेंजामिन पावर्ड ने भी एक गोल किया। दूसरी ओर, दुनिया के बेहतरीन फुटबाल खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेस्सी की टीम अर्जेंटीना के लिए एंजेल डी मारिया, गेब्रियल मर्काडो और सर्गियो अगुएरो ने गोल किए।
पहले हाफ में 1-1 की बराबरी
साल 1998 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांसीसी टीम ने ठोस शुरुआत की और मिडफील्ड में मेसी समेत अर्जेंटीना के अन्य फॉरवर्ड खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जिसका फायदा टीम को जल्द ही मिला। अर्जेंटीना के बॉक्स के भीतर एम्बाप्पे को मैनचेस्टर युनाइटेड से खेलने वाले डिफेंडर मार्कस रोहो ने गिरा दिया। इस पर फ्रांस को पेनाल्टी मिला, जिस पर 13वें मिनट में ग्रीजमैन ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। फिर पहले हाफ के अंतिम क्षणों में अर्जेंटीना के फारवर्ड खिलाड़ियों ने फ्रांस के बॉक्स के बाहर हलचल मचाई और 41वें मिनट में एंजेल डी मारिया ने करीब 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागकर अपने टीम को बराबरी दिला दी।
तेज-तर्रार रहा दूसरा हाफ
अर्जेंटीना के अनुभवी मिडफील्डर एवर बानेगा ने 48वें मिनट में फ्री-किक पर बेहतरीन क्रॉस दिया और बॉक्स के भीतर गेंद मेसी को मिली। मेसी ने गोल की ओर शॉट मारा लेकिन गेंद गेब्रियल मर्काडो के पांव से लगकर गोल में चली गई। मैच में अर्जेंटीना के 2-1 से बढ़त बनाने के नौ मिनट बाद फ्रांस के डिफेंडर बेंजामिन पावर्ड ने बॉक्स के बाहर से दमदार गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिला दी। फिर 64वें मिनट में एम्बाप्पे ने बॉक्स के पास तेजी दिखाई और अर्जेंटीना के डिफेंडरों को छकाते हुए अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया।
आखिरी पलों में अगुएरो का गोल
इसके बाद मैच के 68वें मिनट में एम्बाप्पे ने एक बार फिर तेजी दिखाई और बॉक्स के दाईं छोर पर मिले पास को गोल में डालकर फ्रांस की बढ़त को 4-2 कर दिया। अर्जेंटीना ने दो गोलों से पिछड़ने के बावजूद मैच में वापसी करने की अपनी कोशिशें जारी रखीं। इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में मेसी ने दाएं छोर से बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर हेडर से गोल दागकर सर्गियो अगुएरो ने अर्जेंटीना के वापसी की उम्मीदें जगाई लेकिन समय कम होने के कारण वे फ्रांस को अगले दौर में जाने से नहीं रोक पाए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles