सोच्चि। एडिंसन कावानी के दो गोलों की मदद से उरुग्वे ने फीफा विश्व कप के दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को 2-1 से पराजित किया। इसी के साथ सितारा फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की भी विश्व कप से विदाई हो गई, जो प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका रहा। उरुग्वे के लिए कावानी ने 7वें और 62वें मिनट में गोल दागे। वहीं पुर्तगाल के लिए एकमात्र गोल खेल के 55वें मिनट में पेपे ने किया। हालांकि पेपे के गोल से पहले उरुग्वे की टीम लगातार 597 मिनट तक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में कोई गोल खाए बिना रही थी। यह इस विश्व कप में उरुग्वे के खिलाफ पहला गोल था।
दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में 31वर्षीय कावानी ने भी दो गोल करके फिस्ट स्टेडियम में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की दुनिया की चौथे नंबर की टीम पुर्तगाल को मायूस कर दिया। रोनाल्डो के दम पर खेल रही पुर्तगाली टीम यह मुकाबला दो बार की चैंपियन और 14वें नंबर की उरुग्वे से 1-2 से हार गई। उरुग्वे का क्वार्टर फाइनल में सामना फ्रांस से होगा। पुर्तगाल के स्ट्राइकरों के सामने उरुग्वे के मजबूत डिफेंस को तोड़ने की चुनौती थी, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। जब भी पुर्तगाली स्ट्राइकर उरुग्वे के किले की तरफ गेंद लेकर आते तो उनके सात डिफेंडर पुर्तगाली टीम के मंसूबों पर पानी भेर देते। मैच की शुरुआत उरुग्वे के लिए बेहतरीन रही लेकिन सबसे खास उरुग्वे के दो अहम स्ट्राइकर सुआरेज और कावानी के बीच देखने को मिली जिन्होंने मिलकर एक शानदार गोल किया। मैच के सातवें मिनट में सुआरेज ने बॉक्स के बाहर से गोल पोस्ट के पास खड़े कावानी को शानदार पास दिया जिन्होंने हेडर मारकर गेंद को जाली की ओर भेज दिया। उरुग्वे 1-0 से आगे हो गया।
रोनाल्डो ने मौका गंवाया : इस बीच, 32वें मिनट में पुर्तगाल को फ्री किक मिली जिससे उरुग्वे का खेमा बेहद निराश हुआ। फ्री किक पर गोल करने के माहिर रोनाल्डो आए और उन्होंने अपना पूरा अनुभव लगाते हुए शॉट मारा, लेकिन गेंद किले को सुरक्षित करने के लिए दीवार की तरह खड़े उरुग्वे के खिलाड़ियों से टकराकर वापस आ गई और रोनाल्डो ने टीम को मैच में वापस लाने का मौका गंवा दिया। इस तरह पहला हाफ उरुग्वे अपने नाम करने में सफल रहा।
पेपे ने दी रोनाल्डो को राहत : दूसरे हाफ की शुरुआत से दोनों टीमें आक्रामक रणनीति के साथ खेली, लेकिन 55वें मिनट में एक ऐसा मौका आया जब पुर्तगाली डिफेंडर पेपे ने रोनाल्डो को राहत दी। 55वें मिनट में राफेल ने बायें पैर से गेंद को गोल पोस्ट की ओर हिट किया और उस पर हेडर लेने के लिए आगे रोनाल्डो व पीछे पेपे खड़े थे, लेकिन गेंद सीधा पेपे की तरफ आई और उन्होंने हेडर कर दिया जिससे रोक पाना गोलकीपर फर्नांडो के बस में नहीं था।
कवानी ने दिलाई अहम बढ़त : अभी स्कोर 1-1 से बराबर ही हुआ था कि कावानी एक बार फिर चल पढ़े। 62वें मिनट में कवानी ने बॉक्स के बाहर से गेंद पर तेजी से शॉट गोल पोस्ट के बायीं ओर मारकर अपनी टीम को 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। 78वें मिनट में गोल पोस्ट के बाहर उरुग्वे के गोलकीपर आ गए और पुर्तगाल के पास वापसी का सुनहरा मौका था लेकिन बर्नांडो सिल्वा गेंद पर नियंत्रण नहीं कर सके और उनका शॉट पोस्ट के ऊपर से चला गया।
रोनाल्डो यहां छा गए : इस बीच खेल भावना देखने को मिली जब 71वें मिनट में कावानी के बायें पैर में कुछ परेशानी हुई तो विपक्षी कप्तान रोनाल्डो आगे आकर कावानी को कंधे का सहारा देते मैदान से बाहर तक छोड़कर आए। इसके बाद पुर्तगाल वापसी की कोशिश करती रही, लेकिन हाथ निराशा ही लगी।