भोपाल। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 24 मई से वर्ष 2025 का प्रथम जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा आयोजित करने जा रहा है। यह स्पर्धा टी टी नगर स्टेडियम के टी टी हाल में खेली जाएगी। स्पर्धा में आयु वर्ग 11,13,15,17,19 बालक बालिका, महिला एवं पुरुष एकल के मुक़ाबले शनिवार सुबह 10-00 बजे से खेले जाएँगे। जिला सचिव साबिर अली ने बताया की 2025 में तीन जिला रैंकिंग ओर एक डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप आयोजित की जाएँगी। सभी स्पर्धाओं के पोईंट के आधार पर ज़िले की टीमों का चयन किया जाएगा। इस स्पर्धा में लगभग 150 खिलाड़ियों के भाग लेने की सम्भावना है।