भोपाल। पहली राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मप्र 11वें स्थान पर रहा। उसके खाते में मात्र दो पदक अाए। इसमें एक रजत और कांस्य पदक शामिल हैं। गुवाहाटी में हुई चैंपियनशिप में भूपेंद्र रावत ने रजत पदक जीता। वे -66 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में सर्विसेस कंट्रोल बोर्ड के मुक्केबाज से हार गए, वहीं -75 किग्रा भारवर्ग में रोयजन फ्रांसिस ने कांस्य पदक पाया। शेष मुक्केबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसमें मप्र से 12 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था जो शुरुआती दौर से ही बाहर हो गए। प्रदेश का एक ही मुक्केबाज अंतिम चार तक पहुंच सका।