भोपाल। स्लिंगशॉट स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस औबेदुल्लागंज में आयोजित प्रथम स्टेट स्लिंगशॉट स्पोट्र्स चैंपियनशिप में रायसेन जिले के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं, 23 अंकों के साथ इंदौर जिला दूसरे स्थान पर एवं 18 अंकों के साथ सीहोर जिला तीसरा स्थान पर रहा। एकदिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन दीपेश शर्मा बॉडी बिल्डर एवं संचालक शर्मा फिटनेस सेंटर बुधनी द्वारा किया गया।
सीनियर वर्ग में इंदौर के कमल परिहार ने गोल्ड, सीहोर के विशाल यादव सिल्वर एवं रायसेन के अदनान खान ने ब्रांज जीता। वहीं, जूनियर वर्ग में अमन बत्रा सीहोर गोल्ड, चेतन सोलंकी इंदौर सिल्वर, विजय तंवर इंदौर ब्रांज जीता। अंडर-16 बालक वर्ग में आशीष यादव इंदौर प्रथम, हर्षित साहू रायसेन द्वितीय एवं दिनेश अहिरवार सीहोर तृतीय रहे। अंडर-14 बालक वर्ग में हर्षित जैन रायसेन प्रथम, आकाश शर्मा सीहोर द्वितीय एवं तरुण गोस्वामी सीहोर तृतीय रहे। अंडर-12 वर्ग में देव नगर रायसेन प्रथम, बंटी रायपुरिया उज्जैन द्वतीय एवं निलेश हजारे बैतूल तृतीय रहे। अंडर-10 ब्वॉयज में अंशुमन यादव रायसेन प्रथम, अश्मन मित्तल रायसेन द्वितीय एवं अर्पित जैन रायसेन तृतीय रहे। बालिका वर्ग में भूमिका कैथवास सीहोर प्रथम, चेतना इंदौर द्वितीय एवं स्वलेहा खान इंदौर तृतीय रही। जूनियर बालिका वर्ग में रायसेन की वैदेही नागर प्रथम, वर्णिका तिवारी द्वितीय एवं शिवानी तृतीय रहे। मिनी बालिका वर्ग में आध्या मित्तल रायसेन प्रथम, आयुषी यादव रायसेन द्वितीय एवं सोनिया यादव रायसेन करती रही। ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के खिलाडिय़ों ने रायसेन की ओर से सबसे ज्यादा पदक प्राप्त किए। वहीं, जूनियर वर्ग में सबसे ज्यादा 66 अंकों के साथ कार्मेल कान्वेंट स्कूल रतनपुर के छात्र हर्षित जैन ने प्रदेश के बेस्ट शूटर का अवार्ड जीता। वहीं, मिनी वर्ग में ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्रा वैदेही नागर ने 53 अंकों के साथ प्रदेश की बेस्ट शूटर का अवार्ड अपने नाम किया। सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी इंदौर के कमल परिहार को प्रदेश के बेस्ट शूटर का अवार्ड दिया गया। पुरस्कार वितरण लता शर्मा यूपीपी जनरल वल्र्ड स्लिंगशॉट स्पोट्र्स फेडरेशन, सत्येंद्र सिंह सिवाच सचिव स्लिंगशॉट स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश, रामस्वरूप नायक आयोजन सचिव, ललिता जयमान प्राचार्य ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सतीश बिल्लोरे, अभिषेक पांडे, रजनीश नागर द्वारा किया गया इस अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन खेल अधिकारी एलएनसीटी ने किया।